“हमने अपनी यात्रा एक छोटी stationery दुकान से शुरू की थी, जहाँ रोज़ लोगों की पढ़ाई और सरकारी नौकरियों से जुड़ी ज़रूरतें देखते थे। धीरे–धीरे समझ आया कि जानकारी की कमी सबसे बड़ी परेशानी है—यहीं से डिजिटल सर्विसेज़ और Rojeasy का आइडिया पैदा हुआ। आज हम एक ही जगह पर विश्वसनीय job updates, forms और results उपलब्ध कराकर उसी भरोसे को आगे बढ़ा रहे हैं।”